How to Create Pen drive bootable and format pc in hindi english - Internet Technology

Latest

Internet Technology show computer internet and technology related Information

Video Of Day

Ashok Kumar Rajbhar
Welcome Friends in Internet Technolgy On this Website, we give information about computer hardware and software and networking, as well as providing all kinds of information related to technology.
हेल्लो दोस्तों स्वागत है हमारे इन्टरनेट टेक्नोलॉजी वेबसाइट पे आप सभी का दोस्तों इस वेबसाइट पर हम कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेर और नेटवर्किंग की जनकारी देते है और उसके साथ साथ टेक्नोलॉजी से रिलेटेड सभी तरह की जनकारी देते है हमारे वेबसाइट "Internet Technology" में, मैंने यह वेबसाइट मेरे उन सभी दोस्तों के लिए बनाया है जो टेक्नोलॉजी के बारे में अपनी भाषा में जानना चाहते है........."Internet Technology" वेबसाइट में आपको रोज़ाना एक नयी ब्लॉग मिलेगी जहा मैं कोशिश करूँगा आपको मोबाइल और कंप्यूटर की दुनिया के बारे में कुछ जरुरी बातें बताने की| Note अगर आप विडियो देखना चाहते है तो आप हमारे "internet Technology" Youtube चैनल पे Visite करिये और लेटेस्ट इनफार्मेशन के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करिये

Friday 2 July 2021

How to Create Pen drive bootable and format pc in hindi english

पेनड्राइव बूटेबल कैसे बनती है How to Make bootable pen drive

पेन ड्राइव को बूटेबल क्यों बनाया जाता है Why pen drive is made bootable



सबसे पहले पेनड्राइव बूटेबल क्यों बनाई जाती है तो बिना पेन ड्राइव बूटेबल बनाएं और हम विंडो को फॉर्मेट नहीं कर सकते बूटेबल पेनड्राइव की मदद से हम विंडो को फॉर्मेट करते हैं और एक नया विंडो अपने सिस्टम इनस्टॉल करते हैं

Why is the pen drive bootable first, then without making the pen drive bootable and we cannot format the window, with the help of bootable pen drive, we format the window and install a new window on our system.

पेनड्राइव बूटेबल बनाना बहुत ही इजी मेथड है | पर कुछ लोगों को यह बहुत ही कठिन लगता है| जिसके कारण वह पेन ड्राइव को बूटेबल नहीं बनाते हैं | और खुद से वह विंडो फॉर्मेट नहीं कर पाते है | इसी काम के लिए वह शॉप में जाकर 400 से ₹500 रुपए खर्चा करते हैं | लेकिन इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि आप पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाएंगे और अपने विंडो को आसानी से कैसे फॉर्मेट करेंगे

It is very easy method to make pen drive bootable. But some people find it very difficult. Due to which they do not make the pen drive bootable. And they are not able to format the window by themselves. For this work, he goes to the shop and spends 400 to ₹ 500. But through this article I will tell you how to make pen drive bootable and how to format your windows easily.

सबसे पहले अपने कंप्यूटर से अपने पेनड्राइव को जोड़ ले |
उसके बाद कंप्यूटर में सीएमडी CMD यानी कमांड प्रॉन्प्ट ओपन करें | एडमिनिस्ट्रेटर राइट्स से CMD ओपन करने के लिए आप सीएमडी टाइप कर सके है | उसको राइट क्लिक करके एडमिनिस्ट्रेटर से ओपन करें

First of all connect your pen drive to your computer. After that open CMD ie Command Prompt in the computer. You can type cmd to open with administrator rights. Right click it and open it as administrator

जब आपका सीएमडी ओपन हो जाए तब आप सबसे पहले डिस्कपार्ट लिखेंगे
When your cmd is open, you will first write

Diskpart       (Enter)

list disk       (Enter)

select disk 1       (Enter)

clean       (Enter)

create partition primary       (Enter)

select partition 1       (Enter)

format Fs=ntfs quick       (Enter)

active       (Enter)

assign       (Enter)

exit       (Enter)

अब आपके पेनड्राइव बूटेबल बन चुकी है | आप जिस भी विंडो को आप अपने सिस्टम में इंस्टॉल करना चाहते हैं | उसकी फाइल को अपने पेनड्राइव में कॉपी करके रख ले उसके बाद कंप्यूटर Restart करें | हर कंपनी का अलग-अलग Booting Key की होती है जैसे कि HP का f9 होता है और Acer का f12 होता है | और किसी का डिलीट भी होता है तो आप देख ले कि आपका कंप्यूटर सिस्टम है वह किस कंपनी का है और गूगल में सर्च कर लें उसकी Booting key क्या है | उसके बाद कंप्यूटर जब रीस्टार्ट Restart होने लगे तो वह वोटिंग कि आप प्रेस करें

Now your pen drive is bootable. Whichever window you want to install on your system. Copy its file to your pen drive and then restart the computer. Every company has a different booting key like HP's f9 and Acer's f12. And if someone deletes it, then you should see which company your computer system is and search in Google what is its booting key. After that, when the computer restarting, then press Booting key .

जब आप बूटिंग key प्रेस करते है तब ही आपको दो ड्राइव दिखाई देखा पहला hdd हार्डडिस्क और दूसरा pendrive अब आपको pendrive को कीबोर्ड की मदद से सेलेक्ट करना है जैसे ही आप पेनड्राइव सिलेक्ट करते हैं आपका विंडो लोड होने लगता है और एक ब्लू स्क्रीन ओपन होती है |


उसके बाद आपको भाषा चुनना है जिस भि भाषा में आप विंडो इंस्टालेशन करना चाहते है | फिर नेक्स्ट पर क्लिक करिए | उसके बाद आपको दो आप्शन दिखाइए देंगे कस्टम और दूसरा अपग्रेड का | अगर आपका पुराना विंडो 7 था और अभी आप विंडो 10 करना चाहते है तो आप अपग्रेड करे नहीं तो आप कस्टम पर क्लिक करे |
उसके बाद आपको जिस भी ड्राइव में विंडो इंस्टाल करना है उसे चुने और फॉर्मेट पे क्लिक करे उसके बाद नेक्स्ट करे |
अब आपका विंडो कुछ देर में इंस्टालेशन हो जायेगा |


When you press the booting key only then you see two drives first hdd (hard disk) and second (pen drive) now you have to select pen drive with the help of keyboard As soon as you select the pen drive, your window starts loading and a blue screen opens. After that you have to choose the language in which you want to install the window. Then click on Next. After that you will see two options for Custom and the other for Upgrade. If your old window was 7 and now you want to do window 10 then you upgrade otherwise you click on custom. After that select the drive in which you want to install the window and click on format and then next. Now your windows will be installed in a while

No comments:

Post a Comment

If you have any confusions of any kind you can ask us we will try to reply to you soon