इनपुट डिवाइस किसे कहते है और कोन कोन सी होती है
/
जब हम कंप्यूटर पढते है तो बार बार सुनने को मिलता है इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस के बारे में पर कुछ लोगो को यह क्लियर नहीं हो पता की कोन सी डिवाइस इनपुट डिवाइस है और कोन सी आउटपुट डिवाइस है फ्रेंड्स एक आर्टिकल को पढने के बाद आपको क्लियर हो जायेगा इनपुट ,आउटपुट डिवाइस के बारे में इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए
/
इनपुट डिवाइस किसे कहते है और कोन कोन सी होती है
/
इनपुट डिवाइस उन डिवाइस को कहते है जिसकी सहायता से हम कंप्यूटर को कुछ डाटा सेंड कर सके है या यह भी कह सकते है की इनपुट डिवाइस के मदद से हम कंप्यूटर को आदेश दे सकते है सिंपल भाषा में बोला जाये तो इनपुट डिवाइस हार्डवेयर डिवाइस होती है जिसका प्रयोग करके हम कंप्यूटर को डाटा सेंड कर सकते है अलग अलग तरह की इनपुट डिवाइस होती है और हर एक इनपुट डिवाइस का आपना काम करने का तरीका होता है उधाह्र्ण के लिए कीबोर्ड और माउस दोंनो इनपुट डिवाइस ही है पर दोनों अलग अलग काम करते है जैसे सबसे पहले हम कीबोर्ड के बात करे तो कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है और इस इनपुट डिवाइस मदद से कंप्यूटर को कुछ डाटा भेज सकते है जिसको कंप्यूटर प्रोसेस करता है और लास्ट में आउटपुट डिवाइस के माध्यम से रिजल्ट देता है अब बात करे माउस की तो माउस भी इनपुट डिवाइस ही होता है पर माउस यूजर को कंप्यूटर से इंटरफ़ेस कराता है और इसका मेन काम होता है फाइल,फोल्डर सेव करना या ओपन करना मूव करना
/
चलिए जानते है कीबोर्ड,माउस और स्कैनर के बारे में कुछ और बाते
कीबोर्ड {keyboard} :-
कीबोर्ड जिसको प्राइमरी इनपुट देवीचे के नाम से जानते है , जोकि एक इनपुट डिवाइस है ,कीबोर्ड जिसका मुख्य काम डाटा इनपुट करना, टेक्स्ट लिखना इत्यादि होता है चलिए जानते है कीबोर्ड को किसने बनाया या अविष्कार किया तो कीबोर्ड का आविष्कार अमेरिका के क्रिस्टोफर लैथम शोलेज (Christopher Fathom Sholes) ने किया। उन्हें father of the typewriter’ और ‘ inventor of the QWERTY keyboard ’ के नाम से जाना जाता है।
/
{माउस}mouse
/
माउस एक इनपुट डिवाइस है जिसको हम पोइंतिंग डिवाइस भी कहते है इसका मेन काम होता है किसी इमेज ,या फाइल फोल्डर को सेलेक्ट करना ,या ओपन करना या सेव करना माउस की मदद से हम कंप्यूटर के स्क्रीन में कही मूव कर सकते है तो यह है mouse का काम आइये जानते है माउस की खोज किसने की और कब की तो ,कंप्यूटर माउस की खोज डगलस एंजेलबर्ट ( Douglas Engelbart ) ने 1960 में किया था चलिए अब जानते है स्कैनर के बारे में कुछ महत्पूर्ण बाते
/
स्कैनर{ scanner}:-
/
स्कैनर जो की देखने में तो प्रिंटर की तरह दीखता है और उसी के आकर का होता भी है पर प्रिंटर और स्कैनर में अंतर है क्यों की स्कैनर एक इनपुट डिवाइस है और प्रिंटर आउटपुट डिवाइस है स्कैनर का मेन काम होता है डाटा इनफार्मेशन को स्कैन करना और स्कैन करके कंप्यूटर को देना ,हम ऐसे भी समझ सकते है जिस तरह कंप्यूटर प्रिंटर का प्रयोग करता है अपना डाटा इनफार्मेशन देना टेक्स्ट और इमेज के फॉर्म में सेम उसी तरह हम स्कैनर का प्रयोग करते है इमेज या टेक्स्ट को कंप्यूटर में इन्सर्ट करने के लिए और सिंपल भाषा में बोला जाये तो स्कैनर का प्रयोग होता है टेक्स्ट इमेज जो की हार्डकॉपी(Hardcopy) में होता है उसे सॉफ्टकॉपी(softcopy) में बदलने के लिए
क्या आपको पता है
-
Computer generation in hindi,कंप्यूटर की पीढ़ियां कितनी है और कोन कोन है ?
what is output device in hindi, आउटपुट डिवाइस क्या होती है और कोन कोन सी होती है ?
What is computer in hindi,कंप्यूटर क्या होता है?
No comments:
Post a Comment
If you have any confusions of any kind you can ask us we will try to reply to you soon