कंप्यूटर किसे कहते है ?
कंप्यूटर की तो बहुत सारी परिभाषा होती है पर हम आपको आसन सब्द में बताएँगे कंप्यूटर
किसे कहते है कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन
होती है जो की यूजर के मुताबिक ही काम
करती है जब कोई पर्सन कंप्यूटर को आदेश देता है तब ही कंप्यूटर काम करता है पर कंप्यूटर
आपने आप कुछ भी नहीं करता . कंप्यूटर के मेन
चार पार्ट होते है जिसका कंप्यूटर हमेशा प्रयोग में लेता है चलिए जानते है वो कोन- कोन से कॉम्पोनेन्ट है
मॉनिटर {monitor}
सी.पी उ {C .P .U}
कीबोर्ड {Keyboard }
माउस {mouse }
कीबोर्ड{Keyboard ) :-
कीबोर्ड जिसकी मदद से यूजर कम्पुटर
को आदेश देता है कुछ करने को और कीबोर्ड का प्रयोग हम टेक्स्ट लिखने के लिए भी
प्रियोग करते है और हम कीबोर्ड को इनपुट
डिवाइस के नाम से जानते है
माउस{mouse } :-
माउस जो की ये भी इनपुट डिवाइस है लेकिन इसका काम फाइल ओपन करना
सेव करना और मूव करना है
सीपयु {c .p .u}:-
जो कंप्यूटर का मेन पार्ट माना जाता है और कंप्यूटर का
हार्ट भी कहते है क्यों की cpu ही यूजर के सभी डाटा
को प्रोसेस करता है और फिर आउटपुट देता है इसलिए
cpu को हम प्रोसेसिंग डिवाइस के नाम से जानते है
मॉनिटर {Monitor }:
मॉनिटर जिसका काम
होता है आउटपुट दिखाना इसलिए इसको आउटपुट डिवाइस कहते है जव कोई यूजर किसी की तरह का आदेश देता है cpu इस डेटा आदेश को प्रोसेसिंग करता है और फिर
जैसा आउटपुट होता है मॉनिटर के माध्यम से डिस्प्ले करता है
मै आशा करता हु की आपको समझ आ गया होगा की computer किसे कहते है और इसके कोन कोन से मेन पार्ट होते है
और अभी भी किसी तरह का confusion है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है हम आपको जरुर जवाब देंगे
No comments:
Post a Comment
If you have any confusions of any kind you can ask us we will try to reply to you soon