आउटपुट डिवाइस (OUTPUT DEVICE ) किसे कहते है और कोन कोन सी होती है ?
फ्रिन्ड्स आज का ये हमारा आर्टिकल जिसमे हम आपको बताएँगे आउटपुट डिवाइस के बारे में और मुझे पूरा विश्वास है की इस आर्टिकल के बाद आपको दुबारा दूसरा आर्टिकल पढने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्यों की इस आर्टिकल में हम आपको आउटपुट डिवाइस से रिलेटेड सभी Confusion दूर कर देंगे तो चलिए बिना समय गवाए जानते है आउटपुट डिवाइस के बारे में
आउटपुट डिवाइस (OUTPUT DEVICE )
आउटपुट डिवाइस इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर डिवाइस होती है है जिसको प्रयोग हम कंप्यूटर में भी करते है ,आइये सबसे पहले समझते है आउटपुट (output ) का मतलब तो आउट(out) का मतलब होता है बाहर और पुट(put) का मतलब होता है रखना , मतलब दोनों को मिलाया जाये तो बाहर रहना इसका मतलब बाहर रखने वाला डाटा इनफार्मेशन डिवाइस को हम आउटपुट डिवाइस कहते है , जब कंप्यूटर किसी भी इनपुट डाटा इनफार्मेशन को प्रोसेस करके जिस डिवाइस के माध्यम से हमे रिजल्ट डिस्प्ले कराता है उसे हम आउटपुट डिवाइस कहते है आउटपुट डिवाइस भी कई तरह होती है जो अलग अलग डाटा इनफार्मेशन को आउटपुट करती है . जैसे moniter जो की आउटपुट डिवाइस है जो डाटा इनफार्मेशन (टेक्स्ट, चित्र, इत्यादि )को डिस्प्ले कराता है, एक और उदहारण स्पीकर (speaker ) स्पीकर जो साउंड ,ऑडियो को आउटपुट करता है
तो फ्रेंड्स इस तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को हम आउटपुट डिवाइस कहते है, आउटपुट डिवाइस कोन कोन सी होती है
मॉनिटर (monitor)
स्पीकर (speaker )
प्रिंटर (printer )
मॉनिटर (monitor)
मॉनिटर जो की कंप्यूटर का मेन पार्ट माना जाता है इसके बिना कंप्यूटर अधुरा है ,मॉनिटर जो की टीवी की तरह होता है जिस तरह टीवी पिक्चर , मोविसस ,डिस्प्ले कराता है उसी तरह मॉनिटर डाटा इनफार्मेशन को डिस्प्ले करता है जैसे हम कंप्यूटर को कोई भी इनफार्मेशन देते है तब कंप्यूटर उस डाटा इनफार्मेशन को स्टोर करता है उसके बाद उसे प्रोसेस करता है और लास्ट में पूरा प्रोसेस करने के बाद फाइनल रिजल्ट मॉनिटर से डिस्प्ले कराता है
स्पीकर (speaker )
स्पीकर एक इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर डिवाइस है जिसका प्रयोग हम कंप्यूटर में आउटपुट डाटा इनफार्मेशन के लिए करते है ये हार्डवेयर डिवाइस डाटा को साउंड और ऑडियो के रूप में डाटा है जैसे हम गाना सुनते है जो साउंड आता है वो ऑडियो साउंड कहलाता है
प्रिंटर (printer )
प्रिंटर एक इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर डिवाईस है जिसका प्रयोग डिजिटल सूचना को कागज पर छापने के लिए किया जाता हैं. यह डिवाइस कंप्यूटर का बाहरी आउटपुट डिवाईस होता है. प्रिंटर कम्प्युटर में सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में परिवर्तित करने का काम करता हैं ये जो डाटा इनफार्मेशन देता है वो हार्डकॉपी होता है जबकि मॉनिटर जो डाटा इनफार्मेशन आउटपुट करता है वो सॉफ्टकॉपी होता है
No comments:
Post a Comment
If you have any confusions of any kind you can ask us we will try to reply to you soon