कंप्यूटर के कितने प्रकार होते है
जब कंप्यूटर की बात आती है की कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है तब हम उनके कार्यप्रणाली के अधार पर {Base on Mechanism}
और आकार के अधार {based on size }पे देखते
है ,
कार्यप्रणाली के अधार पर {Base on Machanism}:-कार्यप्रणाली के अधार पर कंप्यूटर के तिन भेद होते है
एनालॉग कंप्यूटर {Analog Computer }
डिजिटल कंप्यूटर {Digital Computer }
हाइब्रिड कंप्यूटर {Hybrid Computer }
आकार के अधार {based on size
}:- आकार के अधार चार प्रकार होते है
पहला माइक्रो कंप्यूटर {micro computer }
दूसरा मिनी कम्पुटर {mini computer}
तीसरा मेनफ़्रेम कम्पुटर{mainframe computer}
चोथा सुपर कुम्पुटर {Super computer}
पहला माइक्रो कंप्यूटर {micro computer }:-
माइक्रो म्पुटर
सभी कंप्यूटर से छोटा होता है माइक्रो कंप्यूटर को हम पर्सनल कंप्यूटर के नाम से भी
जानते है , “ माइक्रो कंप्यूटर में एक माइक्रोप्रोसेसर
अर्थार्थ एक माइक्रोचिप पर सीपीयू (CPU) होता है , इसमें रीड ओनली मेमोरी (Read only memory) तथा
रैंडम एक्सेस मेमोरी (random
access memory) होती है ,
इसके अलावा इनपुट आउटपुट ports और अन्य सभी सिस्टम आपस में wires के द्वारा जुड़े
हुए होते हैं जिसे हम मदरबोर्ड (mother
board) कहते हैं, माइक्रो कंप्यूटर को पर्सनल काम के लिए ही उसे लोग लेते है
,माइक्रो कंप्यूटर की छमता मिनी ,मेनफ़्रेम
, और सुपर से कम होती है ,माइक्रो कंप्यूटर छोटा होता है और इसकी छमता भी कम होती है
, माइक्रो कंप्यूटर को प्रयोग मूवीज देखने के लिए करते है ,गेम खेलने के लिए करते
है इत्यादि ‘
दूसरा मिनी कम्पुटर {mini computer}:-
मिनी कंप्यूटर जो माइक्रो कंप्यूटर से बड़ा और मेनफ़्रेम से छोटा होता है मिनी
कंप्यूटर को हम मध्यम आकार के कंप्यूटर भी कह सकते हैं , मिनी कंप्यूटर को आईबीएम
के द्वारा 1940 में
बनाया गया था. मिनी कंप्यूटर जो माइक्रो
कंप्यूटर से बहुत ही फ़ास्ट काम करता है मिनी कंप्यूटर की छमता भी अधिक होती है मिनी कंप्यूटर
का प्रयोग घर में, ऑफिस में, और कंपनी,
बैंक इत्यादि में होता है , मिनी कंप्यूटर
का उपयोग छोटे व्यवसाय के लिए किया जाता है ,मिनी कंप्यूटर
एक समय में एक से अधिक कार्य कर सकता है जैसे आप गाना सुन सकते है उसी समय आप गेम
खेल सकते है या MS OFFICE में कुछ काम कर
सकते है मिनी कंप्यूटर को हम मल्टी तस्की भी कहते है ,
तीसरा मेनफ़्रेम कम्पुटर{mainframe computer}:-
मेनफ़्रेम कंप्यूटर
प्राय अपनी स्टोरेज ,बड़ा आकर ,ज्यादा से ज्यादा डाटा प्रोसेसिंग के लिए जाना जाता
है मेनफ़्रेम कंप्यूटर जो माइक्रो और mini से आकर और क्षमता में अधिक होता है
मेनफ़्रेम बहुत ही महंगा होता है मेनफ़्रेम कंप्यूटर को आम आदमी प्रयोग नहीं करता
मेनफ़्रेम कंप्यूटर एक से अधिक ऑपरेटिंग सिस्टम रन करता है , mainframe मेनफ़्रेम
कंप्यूटर उन कार्यो के लिए डिजाईन किया गया जहा पर एक बहुत बड़े पैमाने में इनपुट
तथा आउटपुट पर कार्य करना होता था mainframe कंप्यूटर लगातार अपनी भागीदारी निभा रहा
है और आपना एक अमूल्य योगदान दे रहा है मेनफ़्रेम कंप्यूटर में जो ऑपरेटिंग सिस्टम
काम में लिया जाता है वह उनिक्स और लिनक्स होता है ,
चोथा सुपर कुम्पुटर {Super computer} :-
सुपर कंप्यूटर आकार और क्षमता
में अधिक होता है इसलिए इसे सुपर कंप्यूटर कहते है ,सुपर कंप्यूटर दुनिया का सबसे
तेज कंप्यूटर होता है जो डाटा को बहुत तेजी से प्रोसेस कर सकता है , सुपर कंप्यूटर
MISP{MILLION INSTRUCTION PER SECOND} के बजाये FLOP{FLOATING POINT PER SECOND} इस कंप्यूटर सिस्टम को वहा पर काम में
लिया जाता है जहा पर बहुत ज्यादा पॉवर और फ़ास्ट प्रोसेसिंग के साथ रियल टाइम टास्क
परफॉर्म की जरूरत होती है ,सुपर कंप्यूटर का प्रयोग साइंटिफिक और इंजीनियरिंग
एप्लीकेशन के लिए किया जाता है
सुपर कंप्यूटर का मुख्या प्रयोग
जलवायु अनुसंधान Climate Research
एनिमेटेड ग्राफ़िक्स Animated
graphics
परमाणु उर्जा अनुसंधान Nuclear energy Research
मौसम की भविष्यवाणी Weather Forecasting
चलिए अब हम जानते है कार्यप्रणाली के अधार पर {Base on Machanism}:कंप्यूटर के बारे में
एनालॉग कंप्यूटर {Analog Computer }:-
वो कंप्यूटर जो Signal पे लगतार काम करता है उसे analog कंप्यूटर
कहते है जिस तरह digital कंप्यूटर ० और 1 के फॉर्मेट में काम करता है उसी तरह analog कंप्यूटर सिग्नल पे काम करता है
analog कंप्यूटर के सिग्नल कंटीन्यूअस सिगनल के रूप में काम करता है analog
कंप्यूटर का प्रयोग हॉस्पिटल में होता है जैसे रोगी का BP चेक करना weight चेक
करना fever चेक करना इत्यादि हम यह कह सकते है की जोभी कॉम्पोनेन्ट का हम प्रयोग करते है मापने और तोलने के लिए वो सभी
analog कंप्यूटर में आते है, एक और उदहारण
जैसे bikeमें काटा बताता है गाढ़ी की स्पीड वो भी analog में ही आता है पर आज के समय bike में भी digital का प्रयोग हो रहा है
क्यों की ० 1 के फॉर्मेट डाटा शो करता है कितना स्पीड में गाढ़ी चल रही है analog कंप्यूटर एक एर्रो से रिजल्ट देता है analog कंप्यूटर का प्रयोग
हम temprature ,pressure,voltage ,मापने के लिए करते है
डिजिटल कंप्यूटर {Digital Computer }:-
digital कंप्यूटर किसे कहते है तो फ्रेंड्स आज हम जान लेते है
digital कंप्यूटर के बारे में दोस्तों digital कंप्यूटर उन कंप्यूटर को कहते है जो
1,0 के फॉर्मेट पे काम करता है ,और {0,1}जिसको हम बाइनरी नंबर के नाम से जानते है
और बाइनरी के समूह का प्रयोग करके digital कंप्यूटर डाटा रिप्रजेंटेशन करता है वह
कोई भी मशीन जो 0 1 पे काम करता है उसे हम digital मशीन कहते है जैसे की हमारे
स्मार्ट फ़ोन ,कैलकुलेटर ,लैपटॉप,डेस्कटॉप,टेबलेट ये सभी digital कंप्यूटर मशीन है
हर वो मशीन जो कैलकुलेशन करती है वो कंप्यूटर कहलाती है
हाइब्रिड कंप्यूटर {Hybrid Computer } :-
हाइब्रिड कंप्यूटर वो कंप्यूटर होते है जो analog कंप्यूटर के फॉर्मेट को सपोर्ट करते है और digital कंप्यूटर
के फॉर्मेट को सपोर्ट करते है मतलब वो
दोनों तरीके से काम करते है उनको ही हम हाइब्रिड hybrid कंप्यूटर के नाम से जानते
है दूसरी भाषा में कह सकते है की analog और digital दोनों को मिलाकर हाइब्रिड
hybrid कंप्यूटर के अविष्कार हुआ है
क्या आपको पता है
-
what is output device in hindi, आउटपुट डिवाइस क्या होती है और कोन कोन सी होती है ?
What is computer in hindi,कंप्यूटर क्या होता है?
No comments:
Post a Comment
If you have any confusions of any kind you can ask us we will try to reply to you soon