Pendrive bootable कैसे बनाते है और क्यों बनाते है
सबसे पहले जानते है पेन ड्राइव (pendrive ) बूटेबल (bootable) क्यों बनाते है
तो फ्रिन्ड्स pendrive bootable हम नया window इनस्टॉल (install ) करने के लिए बनाते है बिना bootable पेन ड्राइव आप कोई भी operating system install नहीं कर सकते कंप्यूटर में
pendrive bootable बनाने के दो तरीके होते है
1 सॉफ्टवेर (software)
2 कमांड (command )
आज मै आपको इस पोस्ट के कमांड के माध्यम से pendrive bootable बनाना बताऊंगा ?
सबसे पहले क्लिक Window + R
एक पॉपअप Window ओपन होगा उसमे CMD (टाइप करे इंटर बटन दबाये )
Yes no आप्शन आयेगा Yes (Yes पे क्लिक करे )
CMD ओपन होगा तब
टाइप करे Diskpart (Enter बटन दबाये )
List disk (टाइप करे और इंटर बटन दबाये )
Select Disk 1 (टाइप करे और इंटर बटन दबाये)
Clean (टाइप करे और इंटर बटन दबाये)
create Partition Primary (टाइप करे और इंटर बटन दबाये)
Select Partition 1 (टाइप करे और इंटर बटन दबाये)
Format FS =ntfs quick (टाइप करे और इंटर बटन दबाये)
Active (टाइप करे और इंटर बटन दबाये)
Assign (टाइप करे और इंटर बटन दबाये)
Exit (टाइप करे और इंटर बटन दबाये)
Command Type करे
Diskpart
List disk
Select disk 1
clean
create partition primary
select partition 1
format fs=ntfs quick
active
assign
exit
इस कमांड के बाद आपका pendrive bootable हो जायेगा अब आप window फाइल को कॉपी कर सकते है
No comments:
Post a Comment
If you have any confusions of any kind you can ask us we will try to reply to you soon